शिव दल ने पी बी एम हॉस्पिटल के आगे किया प्रदर्शन
Jun 13, 2022, 16:28 IST
हेमन्त कातेला ने बताया 6 - 6-2022 को PBM मे फैली अव्यवस्थाओ के संबंध मे पत्र देकर अनुरोध किया था की उक्त अव्यवस्थाओ को सही करने हेतु 7 दिवस मे आप आवश्यक कदम उठाकर समाधान करें लेकिन अभी तक आप द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है न ही कोई कार्यवाही करने के संबंध मे मुझे अवगत कराया गया है.
अविनाश राठौड़ ने कहा की तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर PBM की व्यवस्था को सुधारे
लोकेंद्र सिंह ने कहा संगठन द्वारा आपकी कार्यप्रणाली के संबंध मे उच्च स्तर पर अवगत कराया जाकर लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन किया जायेगा