
स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 24.09.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय महत्व पर चलाये जाने वाले “स्वच्छता ही सेवा” आयोजन का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व को प्रकाश डालते हुए बताया कि युवावर्ग को अपने देश को विकसित बनाने हेतु स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों को सर्वोपरि रखना होगा। स्वच्छता केवल अपने आस-पास के वातावरण की ही नही बल्कि सार्वजनिक स्थानों, तालाबों, सामुदायिक भवनों, सभागारों आदि सभी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में
छात्रों को बाह्यय स्वच्छता के साथ-साथ अपने मन के आन्तरिक विचारों, सोच व स्वभाव में भी स्वच्छता लाने को कहा। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिह झाझड़िया ने कहा कि सभी को अपने जीवन मे स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने पॉलीथिन उपयोग के नुकसान से अवगत करवाया और प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग न
करने का आग्रह करते हुए समाज व देश के विकास कर बात कही। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले अभियान में एन.सी.सी. कैडेट तथा स्वंय सेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रफी अहमद, डॉ. कृष्ण कुमार खत्री, डॉ. सुशील कुमार दैया, डॉ. वन्दना शुक्ला, श्री फरसाराम चौधरी एवं समस्त संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।