
THE BIKANER NEWS बीकानेर।भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू के द्वारा स्थापित “शिव शक्ति साधना पीठ” में श्री “बटुक भैरव जयंती “का आयोजन रविवार को शाम को 7:00 बजे किया जाएगा। पीठ के एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि श्री भैरवनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शाम को 108 बटुकों का पूजन और भव्य आरती तथा प्रसादी होगी। पंडित संदीप किराडू के नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रम में अभिषेक, बसंत ,कमल ,वीरेंद्र,शंकर ,प्रहलाद, कैलाश, गौरीशंकर ,श्याम सुंदर, सुमन, सारंग, व शिव शक्ति साधना पीठ से जुड़े सभी भक्तगण शामिल हो रहे हैं।