Movie prime

सत्यनारायण जी मन्दिर में शरद पूर्णिमा को खीर की महाप्रसादी

 
सत्यनारायण जी मन्दिर में शरद पूर्णिमा को खीर की महाप्रसादी

रत्तानि व्यास चौक बीकानेर मैं शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 9 अक्टूबर रविवार के दिन सत्यनारायण जी मंदिर में सुबह पञ्चामृत अभिषेक किया जाएगा , शाम आरती के बाद सुंदरकांड के पाठ किये जायेंगे ओर 1 क्विंटल खीर की महा प्रसादी का भगवान का भोग लगेगा जिसका वितरण आरती के बाद किया जाएगा 🙏
आप सभी भक्त जनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।