google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

समजासेवी झंवर की स्मृति में जिया भवन परिवार को तरफ से 501 पवित्र पौधे वितरित

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बीकानेर, 28 अक्टूबर। समाजसेवी राजकुमार झंवर की स्मृति में शनिवार को लाली बाई पार्क के पास स्थित सरस्वती माता मंदिर में तुलसी के 501 पवित्र पौधे वितरित किए गए।
आयोजन प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि जिया भवन परिवार की और से इन पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि तुलसी की आध्यात्मिक महता के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। यह अनेक रोगों को समूल नष्ट करने में सहायक है। उन्होंने इस कार्य को अनुकरणीय बताया और कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान लोदा महाराज, कंवर लाल, महेश, बालजी, यशराज, (दगड़ू महाराज) गणेश, प्रहलाद, श्रवण, लोकेश, आयुष आदि ने भागीदारी निभाई। व्यास ने बताया कि आगामी सोमवार और मंगलवार को भी तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा।

Back to top button