google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

सांसी समाज का स्नेह मिलन हुआ आयोजित,सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा

THE BIKANER NEWS बीकानेर l 5 जनवरी 2025 को सांसी समाज का स्नेह मिलन समारोह रखा गया lजिसमे पुरे राजस्थान से समाज के बंधु उपस्थित हुए lकार्यक्रम बीकानेर के चौखूटी क्षेत्र में सांसी धर्मशाला में आयोजित हुआ l

कार्यक्रम में राजस्थान के अनेक शहरों से आए हुए समाज बंधुओ ने समाज के विकास और समाज के हित के बारे में बात राखी lसमाज में शिक्षा को लेकर बुद्धिजीवियों ने बात रखी कि बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ा जाए l

कार्यक्रम में आमआदमी के नेता जयप्रकाश,लीलाधर जी निनाणिया स्कूल लेक्चरर नोहर, पूसाराम जी फौजी डूंगरगढ़, राजेंद्र जी अध्यापक (वरिष्ठ), dr अजय जी,सतीश जी एडवोकेट तारानगर, विनोद 4जी सांसी रावतसर,बीरबल राम जी, चंपालाल जी पूगल, अनिल जी बीकानेर, जगदीश जी डूंगरगढ़, राधेश्याम जी LDC, ओमप्रकाश मथानिया, पानाराम जी birdwal, डालूराम जी पूगल, अन्य गणमान्य साथी मौजूद रहेl

Back to top button