breaking newsबीकानेर
सुबह सुबह सब्जी मंडी के पास शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS. बुधवार को अल सुबह बीकानेर की पूगल रोड़ सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम के राजकुमार खड़गावत, जाकिर नर मौके पर पहुंचकर शव को एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम भिजवाया। डॉक्टरी मुआयना होने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। समामलें की जांच संबंधित थाना कर रहा है। वही मृतक के हाथ पर सर्प का टैटू बना हुआ है वही हाथ पैर पर गीता-सीता, भोला, भीमा नाम भी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।