breaking newsजुर्मबीकानेर
सोशल मीडिया पर महिलाओ से अश्लील बातें करने वाले को पुलिस ने दबोचा

THE BIKANER NEWS:-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टा के जरिये महिलाओ को अश्लील मैसेज करना पड़ा महंगा।बज्जू पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे वीरेंद्र विश्नोई नाम के युवक को पकड़ा है।थानाधिकारी ने बताया की ऐसे मनचलों का ग्रुप बना है जिनकी लगातार शिकायत आरही थी।ये लोग लगातार महिलाओ से अश्लील बातें करते थे और उनको धमकियां भी देते थे।पूर्व में भी इनके कुछ साथी पकड़े गए है।मामले की जांच राकेश मीणा कर रहे है।