स्वर्गीय मानी देवी खरखोदिया – स्मृति निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हुई 90 लोगों की जांच

बसीटा धोबी रजक समाज संस्था बीकानेर के तत्वाधान में एवं परिवारजन – स्व. आसू राम खरखोदिया के प्रयोजन में स्वर्गीय मानी देवी खरखोदिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में निःशुल्क हड्डी जांच एवं बी पी शुगर जांच शिविर का आयोजन धोबी समाज धर्मशाला , रानी बाजार में आयोजित किया गया ।
वरिष्ठ समाजसेवी सोहन लाल भाटी , धोबी समाज अध्यक्ष गोपाल बानिया , सचिव रघुबीर भाटी ने स्व. मानी देवी के छाया चित्र पर माल्यार्पण शिविर का शुभारंभ किया ।
प्रायोजक कैलाश खरखोदिया ने बताया कि शिविर में 90 लोगों की बी एम डी मशीन द्वारा शरीर की हड्डियों की निःशुल्क जांच की गई और डॉक्टर आशुतोष शुक्ला (एम एस आॅर्थो) द्वारा चिकित्सा सलाह दी गई । बी पी एवं शुगर की भी जांच की गई ।
जांच में चिकित्सा स्टाफ सुमित कुमार आचार्य, खीव सिंह , मूलचंद पंवार और बिसना राम , प्रज्ज्वल खरखोदिया ने सहयोग किया । शिविर में धोबी समाज के बाबू लाल सांखला, किशन लाल बिनावरा , संजय खरखोदिया , ओम प्रकाश बिनवारा, गौरी शंकर खरखोदिया राजेन्द्र कुमार, कमल किशोर, अनिल कुमार, दिनेश बगेरिया, नरेश देवड़ा, जूली , गब्बर सिंह ,बजरंग हलदुनिया, सोनू भाटी, शिव पंवार, सोहन लाल भाटी , राजेश सांखला, संजय बिनवारा , मूलचंद बिनावारा आदि ने अपना सहयोग किया ।
शिविर का समापन करते हुए कैलाश खरखोदिया ने सभी का आभार जताया एवं चिकित्सा स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।