Movie prime

स्वर्णनगरी में सुश्री अस्मिता आचार्य और स्वरूप जगानी ने कनिष्ठ लेखाकार पदभार ग्रहण किया

 
स्वर्णनगरी में  सुश्री अस्मिता आचार्य और स्वरूप जगानी ने कनिष्ठ लेखाकार पदभार ग्रहण किया
THE BIKANER NEWS जैसलमेर सुश्री अस्मिता आचार्य पुत्री श्री आनद आचार्य एवं स्वरूप पुत्ररत्न श्री जगदीश कुमार जगानी ने आज कनिष्ठ लेखाकार पद पर नव नियुक्ति प्राप्त की lकड़ी मेहनत पक्का इरादा हो तो सफलता भी चरण रूपी कमलों को चूमती हैl गौरतलब है उपरोक्त परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर कनिष्ठ लेखाकार की सीधी भर्ती का आयोजन होताl लाखों की संख्या में राज्य स्तर के प्रतिभागी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है lउसमें कड़ी मेहनत निश्चित लक्ष्य के साथ सफल होना गर्व की बात है lसीमांत जिले के युवक युवती का चयन होना स्वर्णनगरी के एक गौरव का विषय है l