google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorizedबीकानेरमनोरंजन

“हमारा पाटा हमारी संस्कृति” जानिए पाटो का इतिहास और यहां से निकले उन नामो को जिन्होंने बीकानेर का नाम रोशन किया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। नमस्कार दोस्तो हम अभी तक तो आपके पास खबरे पहुचा रहे थे लेकिन अब कल से आपको एक नया नवाचार देखने को मिलेगा हमारे यूट्यूब चैनल @thebikanernews1 पर एक नया कार्यकम चालू कर रहे है जिसका नाम है बीकानेरी पाटा संस्कृति इस कार्यक्रम में हम बीकानेर की गलियों और चौकों में जो भी पुराने पाटे लगे है उनके इतिहास के बारे में वहां रहने वाले निवासियों से बताएंगे और ये भी बताने की कोशिश करेंगे कि उन पाटो पर समय पास या पाटेबाजी ही नही होती थी बल्कि वहां पर ऐसे बड़े बड़े नाम भी निकले है जिन्होंने अपने क्षेत्र में बीकानेर ही नही बल्कि देश और दुनिया मे भी बीकानेर का नाम किया है चाहे वो कोई भी क्षेत्र में हो। उमीद है आप को ये नया नवाचार पसंद आयेगा। अगर आपकी गली या चौक में भी कोई पुराना पाटा है तो हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़े और एडमिन के no पर व्हाट्सएप्प कर के गली चौक का नाम बताए हम सयम मिलते ही आपसे सम्पर्क करेंगे। सभी से निवेदन है हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे और ज्यादा से ज्यादा इस को शेयर करे।
धन्यवाद

ये रहा चैनल का लिंक
👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@thebikanernews1

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ

Back to top button