google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

हावड़ा:-केमिकल फेक्ट्री में लगी आग

कोलकाता, 10 जून । राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के डोमजूर इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार अपराह्न आग लग गई है। घटना डोमजूर थाना क्षेत्र के सरस्वती कंपलेक्स की है। यहां मौजूद केमिकल फैक्ट्री से धुएं का गुब्बार और बाद में आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। वहां से अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है यह भी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि जब आग लगी तब केमिकल फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे लेकिन सावधानी बरते हुए सभी लोग बाहर निकल गए थे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया। फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील सामानों की अधिकता की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई है। इसे बुझाने का काम जारी है। साथ ही फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि किस वजह से आग लगी है।

Back to top button