google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

होली के रसिया “खेडा काका” की याद में इस दिन होगा कार्यक्रम

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। जिए जिका खेले फाग मर गिया जीका लेखे लाग से पहचाने जाने वाले खेड़ा काका की स्मृति में 22 मार्च को मूमल गार्डन में प्रोग्राम रखा गया है। खेड़ा काका के पड़ पोते मनमोहन पुरोहित और दिलीप बिस्सा ने बताया कि होली के मौके पर खेड़ा काका की स्मृति को बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। बीकानेर में 1920 से लगातार खेड़ा काका ने
होली में लोक गीतों पर आधारित गाड़ा।निकाला था। उनकी स्मृति को हमेशा रखने के लिए हम हर होली को गाड़ा
निकाला जाता है।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button