google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताहादसा

कोलकाता:-दो अलग अलग जगह लगी आग,एक व्यक्ति झुलसा

कोलकाता खबर:-कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत इकबालपुर रोड स्थित झोपड़ी में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजनों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। घायल युवक का नाम जहांगीर हुसैन (21) है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जब युवक झोपड़ी के अंदर था, तभी वहां पर फ्रीज में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गयी थी। आग बुझाने के दौरान युवक का हाथ झुलस गया। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि फ्रीज में हुए इलेक्ट्र‌िकल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी

उल्टाडांगा में लगी आग

उल्टाडांगा थानांतर्गत बेलगछ‌िया रोड इलाके में कचरे के ढेर में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कचरे के ढेर में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: किसी तरह वहां पर फेंकी गयी आग की चिंनगारी से लगी थी।

Back to top button