कोटगेट थाना इलाके में एक बैंक की शाखा में लगी आग,लाखो का सामान राख

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 1जून बीकानेर,शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक बैंक की शाखा में आग लगने से काफी होने की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक आग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में बैंक में रखा रिकार्ड, इलेक्ट्रिोनिक उपकरण, कम्प्यूटर, एटीएम सहित अनेक प्रकार का सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं बैंक में बनी लकड़ी की छत भी स्वाह हो गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जहां बैंक की यह शाखा है। वह शहर का मुख्य मार्केट है। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन सेवा की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आएं है। लेकिन शॉर्ट सर्किट या अत्यधिक गर्मी वजह हो सकती है।फिलहाल नुकसान का भी कोई अंदेशा नहीं है। परन्तु इतना स्पष्ट है कि बैंक में रखा सारा सामान व रिकार्ड सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गये है। आग की घटना के बाद वहां लोगो की भीड़ जुट गई और मौके पर बैंक के अधिकारी भी पहुंच गये है