google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरव्यापार

जनार्दन कल्ला सीसा महाराज के नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ श्री मान ने किया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के भुजिया पापड़ मिठाई पूरे देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है लोग यहां से मंगवाते है और स्वाद का आनंद लेते है तो फिर बीकानेर कहा पीछे रहने वाला है।आज मोहता चौक में शहर की काफी पुरानी और फेमस दुकान है सीसा महाराज की उन्होंने आज नई सुरूवात करते हुवे नई वैराइटी और बेस्ट क्वालिटी के उत्पाद बीकाजी के भुजिया पापड़ नमकीन रसगुल्ले आदि के शोरूम का शुभ मुहर्त में मंत्रोचार के साथ बीकानेर शहर जिला कमेटी के पूर्व अध्य्क्ष श्री जनार्दन जी कल्ला ने फीता काट कर किया। मुहर्त के समय शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे और बीकाजी के शिव रतन जी अग्रवाल (फना बाबू) से अपनी सुभकामनाये दी,सीसा महाराज के पूरे परिवार ने आने वालों का स्वागत और आदर सत्कार किया

Back to top button