
THE BIKANER NEWS. श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में नवरात्रि पावन पर्व पर आज रात्रि 8/15 बजे से भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है आयोजन की पूर्व संध्या पर सुंदरकांठ का भी आयोजन किया गया l
संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया इससे पूर्व रामलीला मैदान में जोरों शोरों से तैयारीयां की जा रही है रामलीला मैदान में शानदार सजावट के साथ साथ रंगबी रंगी लाईटों व नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर को शानदार भगवामय व लाईटों से सजाया गया है संस्थान के सचिव अभिराम दत्त गौड़ ने बताया की आज का शुभारंभ भगवान श्री गणेश वंदना व सरस्वती वंदना व आतिशबाजी से किया जाएगा संस्थान के कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी ने बताया की आज की भव्य रामलीला में नारद मोह श्रवण कुमार की लीला केदिखाई जायेगी संस्थान के उपाध्यक्ष शंकर लाल भादाणी ने बताया की भावी रामलीला में हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे लड़कियों व पुरुष आते हैं इसलिए सभी के लिए अलग-अलग बैठक की व्यवस्था की गई है l