बीकानेर
पुजारी बाबा के जन्मदिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने की शिरकत

THE BIKANER NEWS:-बीकाने के कर्मकाड सनातन धर्म सामाजिक क्षेत्र के भीष्म पितामह आदरणीय श्रीजुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा का जन्मदिन ओझा सत्सग भवन मे कल मनाया गया इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री बुलाकी दास कल्ला उधोग पति श्रीकन्हैया लाल कल्ला पुषकरणा भवन के अध्यक्ष श्री श्याम जी देरासरी विशाल टेन्ट के श्री के के छगाणी शुशील छगाणी बटुक छगाणी बारहगुवाडके वरिष्ठ जन श्री शेर महाराज ईश्वर महाराज जमन महाराज गोपी किसन ओझा बृजूपुरोहित अशोकपुरोहित सतु बोहरा ईन्दुजोशी तथा युवा टीम नरेन्द छगाणीषार्षद दुर्गादास की टीम ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया पुजारी बाबा ने कहा कि यह मेरा समान्न नही पुरे बीकानेर का समान्न हे मे सभी का अभारी हु ।कार्यक्रम का संचालन किसन ओझा घंटी ने किया