google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरस्वास्थ्य

बीकानेर में मलेरिया और डेंगू की आशंका, हेल्थ डिपार्टमेंट सतर्क,पीबीएम में इलाज के दौरान एक जवान की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर | भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की डेंगू के कारण मौत हो गई। अलीगढ़ निवासी सूरज सिंह खाजूवाला बॉर्डर पर तैनात था तथा हाल ही में दिल्ली से ड्यूटी करके लौटा तभी से बीमार था। खाजूवाला सीएचसी में उसका उपचार चल रहा था।

बुधवार को हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ बीकानेर सेक्टर मुख्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

जिले में डेंगू से इस साल ही यह पहली मौत है। बारिश ज्यादा होने के कारण इस बार मलेरिया, डेंगू फैलने का अंदेशा है। डिप्टी सीएमएचआे डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अगस्त माह में डेंगू के 29 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल 42 मरीज सामने आए हैं। उनका कहना है कि डेंगू से किसी की मौत के समाचार नहीं मिले हैं। पीबीएम में रिपोर्ट होने वाले केस की सूचना दूसरे दिन मिलती है।

बीकानेर में मलेरिया और डेंगू की आशंका:हेल्थ डिपार्टमेंट दौड़ा गांवों की ओर, अस्पतालों में बेड आरक्षित किए, जिले में अब तक साठ रोगी

सीएमएचओ डॉ. अबरार अहमद स्वयं गांवों के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं।
अत्यधिक बारिश के बाद मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण के चलते प्रदेश भर में मच्छर जनित बीमारियों डेंगू-मलेरिया के फैलने की आशंका बढ़ गई है। जिले में भी हर क्षेत्र से डेंगू और मलेरिया के केस रिपोर्ट होने लगे हैं। श्रीकोलायत और बज्जू में पिछले दिनों जमा पानी के कारण मच्छर जनित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जिले में अब तक साठ से ज्यादा मलेरिया रोगी सामने आए हैं, जबकि डेंगू के भी इक्का-दुक्का केस आ रहे हैं।

आमतौर पर बीकानेर में अगस्त महीने से मलेरिया रोगी सामने आने शुरू हो जाते हैं जो सर्दी तक रहते हैं। इस बार बारिश का पानी जगह-जगह जमा था, ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट रोगियों की संख्या बढ़ने से पहले रोकथाम की कोशिश में जुट गया है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार मंगलवार को अपने दलबल सहित ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यतः कोडमदेसर के निकट डाईया गांव तथा गजनेर में मलेरिया-डेंगू नियंत्रण संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। उनके साथ एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य मौजूद रहे।

डाईया गांव में बच्चे मलेरिया की चपेट में

डाईया में हाल ही में मलेरिया पॉजिटिव आए चौथी कक्षा के स्टूडेंट के घर व स्कूल जाकर जमीनी हाल जाना। इस दौरान सीएमएचओ ने स्कूली स्टूडेंट्स को एकत्र करके मलेरिया से लड़ने का तरीका बताया। मच्छरों को मारने के तरीके बताए और मलेरिया के लक्षण भी गिनाए। बच्चों को ये भी बताया गया कि मलेरिया का मच्छर कैसा होता है?

गांव-गांव ढूंढे जाएंगे मलेरिया रोगी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में संचालित निशुल्क जांच लैब में डेंगू-मलेरिया संबंधित हो रही जांचों का रिकार्ड देखा। डॉ अबरार ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर मलेरिया रोगियों की पहचान करें और तुरंत इलाज दें। बड़े जल स्रोतों में गंबूसिया मछली डालकर प्रभावी नियंत्रण हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम ली। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ दुर्गावती टाक, डॉ अंकिता सिंह, राजूराम, जोधसिंह, सीएचओ मोनिका आचार्य आदि मौजूद थे।

बैड व वार्ड होंगे आरक्षित
सीएमएचओ डॉ अबरार ने मच्छर जनित रोगों के बढ़ने की आशंका के चलते सभी अस्पतालों को पुख़्ता तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में वार्ड व बेड भी आरक्षित किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल जस्सूसर गेट तथा जिला अस्पताल नोखा में एक-एक वार्ड आरक्षित किया जाएगा। उप जिला अस्पताल कोलायत, पूगल व श्रीडूंगरगढ़ में चार-चार बेड, सभी 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2 बेड तथा 69 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक बेड मच्छर जनित रोगों से संबंधित रोगियों हेतु आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button