कोडमदेसर में अमर बकरा आए वापस,बताया जा रहा है भैरूजी का चमत्कार

THE BIKANER NEWS.बीकानेरl कोडमदेसर भैरूजी की अमर बकरा शाला से चोरी हुए बकरे मिल गए है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाने वाले रामेश्वर लाल गहलोत ने बताया कि 98 में से 93 बकरे मिल गए। पांच बकरे अभी भी गिनती में कम आ रहे है। उन्होंने बताया कि अमर बकरा शाला में बकरों को चराने के लिए एक व्यक्ति को रख रखा है। उसने ही यह बताया था कि 98 बकरे कम है। जिस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। लेकिन रात को ये सभी बकरे आ गए।
वापिस गिनती की तो पांच बकरे कम मिले। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि ये बकरे वापिस कैसे आ गए और कौन छोड़कर गया। अभी इसे भैरू बाबा का चमत्कार बताया जा रहा है। फिलहाल इस सूचना पर गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, पुलिस भी बकरों की गिनती करेगी। पुलिस द्वारा की जाने वाली पूछताछ में ही सच्चाई सामने आएगी कि ये ऐसे कैसे हो गया। दरअसल, सुजानदेसर निवासी रामेश्वर लाल गहलोत ने गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति कोडमदेसर भैरूजी की अमर बकर शाला से 98 बकरे चोरी कर ले गया।