breaking newsकोलकात्ताहादसा
सड़क दुर्घटना में 5 बच्चें सहित 20 जन घायल

हुगली : राज्यभर में रामनवमी की धूम है। तो वहीं हुगली ज़िले से दुख भरी खबर आ रही है। यहां सड़क दुर्घटना में पांच बच्चे सहित 20 लोग घायल हो गये है, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों मे कई महिलाएं भी शामिल है। मालूम हो कि बनगांव के गायघाटा से हुगली के तारकेश्वर जाने के दौरान दिल्ली रोड पर बीघाटी मोड़ के निकट एक छोटी हाथी (छोटी लॉरी) पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को चंदननगर महाकुमा अस्पताल इलाज के जाया गया। इस समय विभिन्न इलाकों से वाहनों द्वारा कई शिवभक्त भोले बाबा की नगरी जल चढ़ाने के लिए तारकेश्वर जाते हैं।