google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के मातृसक्ति ने पुलिस स्टाफ को बांधी राखी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर श्रीडुंगरगढ़,कल दिनाक 30-08-23 को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के मातृसक्ति द्वारा पुलिश थाना श्री डुंगरगढ़ में समिति के सदस्य लक्ष्मी सुथार के आह्वान पर श्री डुंगरगढ़ के समस्त पुलिश स्टाफ को रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये करते हुए रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया
समिति के शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी सदस्य पूजा शर्मा, राजेश्वरी सुथार , यशोदा सिद्ध, और अन्य मातृशक्ति आदि ने वहां उपस्थित रहकर भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सब स्पेक्टर बलवीर मील, सब इंस्पेक्टर वीरचन्द, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र, सहायक उपनिरीक्षक पूर्णमल बुडानिया , हेड कास्टबल आवड़दान , राजेश सहित सभी पुलिश स्टाफ मौजूद रहे एव समस्त स्टाफ ने समिति के सदस्यों का समाजिक सरोकार में भाग लेने पर सभी सदस्यों का आभार साधुवाद व्यक्त किया गया।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुडे न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/DJeQQFM5Zv8DefKmsePSMN

Back to top button