breaking newsजुर्मबीकानेर
नयाशहर थाना क्षेत्र मे कलयुगी बेटे ने जन्मदाता को पीटा

बीकानेर। जमाने को क्या हो गया है। जिसने जन्म दिया। शादी की। शादी के बाद पत्नी का हो गया। यहीं नहीं पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने पिता के घर में घुसकर जन्मदाता को ही पीट डाला। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। बंगला नगर निवासी किशनलाल ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बुजुर्ग ने अपने बेटे अरविन्द, पुत्रवधू नीलम, भाई बाबूलाल व उसकी पत्नी संजु को नामजद किया गया है।आरोप है कि उसके बेटे व बहू ने उसके भाई व भाभी के साथ घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा गंदी-गंदी गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।