राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरा के एग्रीकल्चर छात्र छात्राओं द्वारा सरस डेयरी के साथ कृषि अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा ) स्वर्णनगरी से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 वीं एग्रीकल्चर छात्र छात्राओं द्वारा शैक्षिक भ्रमण के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
संघ केप्रबंधन संचालक डॉ भरत सिंह चौधरी के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी मनोज बिस्सा एवं मनीष कुमार सोलंकी ने सभी छात्र छात्राओं को सरस डेयरी की गतिविधि की जानकारी से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दवे वरिष्ठ अध्यापक श्री प्रमोद कुमार बारूपाल एवं वरिष्ठ अध्यापिका मनीषा गोपा ने संघ की गतिविधियों की जानकारी से प्रफुल्लित होकर प्रशंसा के साथ सराहना की ।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दवे के नेतृत्व में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय अनुसंधान काजरी जैसलमेर कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर वोकेशनल एजुकेशन का भ्रमण किया।
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र काजरी जैसलमेर के विभागाध्यक्ष आर .एस .मेहता के द्वारा काजरी कृषि तकनीकी में योगदान पर व काजरी में कीट के वैज्ञानिक डा.मीणा द्वारा फसलों पर कीटो द्वारा होने वाले नुकसान के निवारण पर चर्चा की।
कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर के विभागाध्यक्ष डा.दीपक चतुर्वेदी ने एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक चारु शर्मा ने मोटे अनाज की उपयोगिता के संदर्भ में जानकारी से अवगत करवाया।