कोलकाता रेप केस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 5 खुलासे…पढ़ कर कांप जाएगी रूह

कोलकाता खबर:- प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है वह आपको दिल्ली रेप कांड से भी वीभत्स रूप का मंजर दिखाएगी। दिल्ली रेप कांड में निजी अंग में बोतल तोड़ दी गई थी और रॉड डाला दिया था। यहां भी दरिंदों ने भी कुछ ऐसा ही किया है। यहां आंख का चश्मा टूटकर आंख में घुस गया और आंख से लगातार खून बहता रहा लेकिन दरिंदों ने फिर भी बलात्कार किया। इस बुधवार को कोलकाता पहुंची सीबीआई ने इस घटना को लेकर सभी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और सभी पक्षों से पूछताछ जारी
कोलकाता रेप केस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 5 खुलासे…
आप्राकृतिक संबंध बनाने के कारण प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के निजी अंग पर गहरा घाव पाया गया है।महिला चिकित्सक का दरिंदों ने लगातार गला, नाक और मुंह को दबाया। इसके कारण डॉक्टर का थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
दरिंदों ने महिला चिकित्सक का सिर दीवार से सटा दिया। जिससे वह जोर से चिल्ला न सके। पेट पर घुसे मार गए। इसके कारण पेट, होंठ और अंगुलियों सहित बाएं पैर पर चोट है।
दरिदों ने महिला चिकित्सक के साथ इतनी दरिंदगी के साथ बलात्कार किया कि उसकी आंख का चश्मा टूटकर उसकी आंखों में घुस गए। दोनों आखों से खून बहने लगा। फिर भी दरिंदे नहीं रूके और अपनी वहशीयना दरिंदगी जारी रखी और फिर उसके निजी अंगों से भी खून बहने लगा।
महिला चिकित्सक के चेहरों को नाखूनों से दरिंदों ने खुरच डाला। इससे साफ पता चलता है कि महिला ने बचने का पूरा संघर्ष किया लेकिन वहशी दरिंदों ने उसे नोच डाला।