
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- छोटी काशी बीकानेर की धर्मधरा पर होने जा रहा है 21 सुंदरकांड पाठ का आयोजन। बलदेव देराश्री ने बताया की बारहगुवाड़ के चौक में हर साल की तरह इस बार भी जनकल्याण और विश्व शांति की कामना के लिए जबरेश्वर क्लब के तत्वाधान में दिनांक 16-12 23 शनिवार को 21 सुंदरकांड का आयोजन होगा जिसकी पूर्णाहुति रविवार 17-12-.2023 को शाम 7बजे होगी और उसके बाद महाप्रसादी भी रखी गयी है।इस आयोजन में समस्त मानस प्रेमी और भक्त आमंत्रित है।
आयोजक समस्त मित्र मंडल और मोहल्ले वासी
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇👇