breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में 26वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त की

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की।
रानी बाजार के सूरज टॉकीज के सामने गली में एक खाली पड़े प्लाट के कमरे में 26 वर्षीय युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक का नाम भगवाना राम पुत्र हरिकिशन उम्र 26 वर्ष कुम्हार है युवक बाबू होटल की गली रानी बाजार में रहने वाला है। स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक विवाहित है। अभी कुछ देर पहले ही गली की दुकान से कुछ सामान लेकर गया था। मौके पर कोटगेट थाना पुलिस पहुची और सेवादारों खिदमतगार सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के लोगो ने 108 की सहायता से पीबीएम पहुचाया।