google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

श्री श्याम दासी मंडल (हावड़ा) के 36 वे वार्षिकोत्सव पर बही श्याम रसधारा

कोलकाता खबर:हावड़ा। बड़ाबाजार के रविन्द्र सरणी स्थित ए.जे.एस बैंक्वेट में आज पूरे दिन बाबा श्याम के नाम की ऐसी धूम मची की पूरा अंचल श्याममय हो गया। अनन्य श्याम भक्त श्यामलीन गायत्री देवी जोधानी द्वारा संस्थापित श्री श्याम दासी मंडल (हावड़ा) के 36 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित *”अखाड़ा बाबा श्याम का”* मे बाबा श्याम के नाम की मस्ती में झूमने नाचने और बाबा श्याम को रिझाने के लिए सुबह से शुरु हुआ बाबा के भक्तों का आवागमन देर रात तक चलता रहा। ताज़ा पुष्पों द्वारा सुसज्जित भव्य श्री श्याम दरबार में, कोलकाता नगर निगम के पार्षदों श्री महेश शर्मा, मीना देवी पुरोहित, विजय उपाध्याय,विजय ओझा, प्रेम मिलन के चंद्रकांत सराफ महेंद्र टिबरेवाल,हरिप्रसाद सोनी, समाजसेवी सुरेश जी भूवालका सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी दरबार में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
बाबा श्याम की नयनाभिराम झांकी के समक्ष सुबह अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस महोत्सव में श्याम गुणगान के लिए कोलकाता-हावड़ा के अनेक श्याम मंडलों ने तो हाजिरी लगाई साथ ही लोकप्रिय भजन प्रवाहिका *पटियाला से प्रथम बार आयी साध्वी पूजा सखी दीदी* ने अपने सुरीले कंठ से श्याम महिमा की रसधारा में श्याम भक्तों को गोते लगवाए। महाआरती तथा महा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें संस्था के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कोलकाता और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े कोलकाता न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/B6UpYfVqGDSLGVmejYrtUA

Back to top button