google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

धर्म:-लेकटाउन धाम में हो रहा है सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ का आयोजन

कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर के लेकटाउन धाम के श्री बाल हनुमान मंदिर में पुरषोतम मास में नवमी बार हो रहा है सवा लाख (1,25000) संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।आयोजनकर्ताओं ने बताया की ये आयोजन सब भक्तों के सहयोग से हर साल हो रहा है।इस बार ये 9वा साल है। कार्यक्रम की सुरुवात आज 22जुलाई को सुबह कलश यात्रा से हुई और फिर पूजन के बाद 31 पंडितो द्वारा हनुनाम चालीस पाठ का वाचन सुरु हुवा। पाठ का नित्य समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30बजे तक और फिर शाम को 4बजे से 8:30बजे तक रहेगा। आयोजन की पूर्णाहुति 12 अगस्त को होगी।उस दिन सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ,हवन भंडारा के आयोजन होगा और शाम को भजन संध्या होगी । पाठ जाप 11लाख 25 हजार संख्या की और भी अग्रसर है। आप सभी पधार कर पुण्य आयोजन का लाभ ले

कोलकाता की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button