बीकानेर-चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र कीकक्षा 11 में पढने वाली लड़की ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ितबालिका ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है और इन दिनोंउसकी परीक्षा भी चल रही है। उसके माता-पिता खेत में ढाणीबनाकर रते हैं और वह गांव में दादाजी के साथ रहती है। एकअप्रैल की रात को वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
छोटे भाई-बहन छत पर सो रहे थे और दादा नीचे कमरे में। रात दस बजे तकपढ़ाने करने के बाद वह भी छत पर जाकर सो गई। ग्यारह बजे केआसपास अचानक उसकी सांस में तकलीफ हुई तो आंख खुली।उस दौरान उसके रिश्ते में लगने वाला चाचा उसके साथ गलतकाम कर रहा था। वह चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबा दिया।उसे धमकी दी कि उसकी अश्लील फोटो उसके मोबाइल में खिंचली है, चिल्लाई तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।जैसे-तैसे आरोपी का हाथ मुंह से हटते ही वह चिल्लाई तो उसकेभाई-बहन जग गए। उनके जागते ही आरोपी मौके से भाग गया।पुलिससो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।