google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मराजस्थान

आस्था:- 551 क्विंटल चूरमा प्रसादी : JCB से मिलाया, थ्रेसर मशीनों से हुई बाटियों की पिसाई, मेले में 4 थानों की पुलिस रहेगी

THE BIKANER NEWS:-कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम कुहाड़ा के छापाला भैंरूजी मंदिर में 30 जनवरी को भरने वाले लक्खी मेले के लिए ग्रामीणों में उत्साह है। पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग और भंडारे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्रामीण 551 क्विंटल चूरमे की महाप्रसादी बनाने में लगे हुए हैं। बाटियों की जगरे में सिकाई की गई।

राजस्थान के छापाला भैंरूजी मंदिर में 551 क्विंटल चूरमा प्रसादी की तैयार हो रही है। जिसमें JCB से घी-खाण्ड मिलाया और थ्रेसर मशीनों से बाटियों की पिसाई हुई।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम कुहाड़ा के छापाला भैंरूजी मंदिर में 30 जनवरी को भरने वाले लक्खी मेले के लिए ग्रामीणों में उत्साह है। पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग और भंडारे की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

रविवार को चूरमे के लिए बनी बाटियों की 2 थ्रेसर से पिसाई की गई। सोमवार को चूरमे में जेसीबी से खांड, घी, काजू, बादाम, किशमिश व खोपरा मिलाया गया। चूरमे में काम में लिया जाने वाला घी गांव से ही इकट्ठा किया गया है। भंडारे के लिए 551 क्विंटल चूरमे की प्रसादी बनाने के लिए ग्रामीण बिना हलवाई की खुद ही उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।
29 जनवरी को सुबह 11 हजार महिलाओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और गुरुवार को भण्डारा व दोपहर में धमाल कार्यक्रम आयोजित होगा। भैंरू बाबा मन्दिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्वपर्षा की जाएगी। मेले मे हजारों वाहनों की पार्किंग की जिम्मेदारी ग्रामीणों द्वारा उठाई जाती है। दूसरी ओर मेले में व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबन्द हैं। इसके लिए करीब चार थानों से पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
इस मौके पर एम्बुलेस, फायर बिग्रेड आदि संसाधन तैनात रहेंगे। ग्रामीण जयराम जेलदार, पुजारी रोहिताश बोफा, कैलाश धाबाई ने बताया की स्कूलों के 5 हजार वॉलिंटियर, 3 हजार पुरुष कार्यकर्ता, 500 महिला स्वयंसेवक इस दौरान सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसने के लिए 2.5 लाख पतल, 4 लाख कप चाय के लिए मंगवाए गए हैं। पीने के पानी के लिए 15 पानी के टैंकर खड़े करवाए जाएंगे।

Back to top button