google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

मोहल्ला विकास सिमिति द्वारा होने वाली भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
बीकानेर ए सी महादेव पार्क मोहल्ला विकास समिति द्वारा 05 जनवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के लिए आज एक पोस्टर का विमोचन किया गया पोस्टर का विमोचन बीकानेर एकीकृत कर्मचारी संघ के भँवर जी पुरोहित, अशोक जी व्यास, हीरा लाल जी ओम प्रकाश जी, योगेश जी, प्रेम जी बोहरा उपस्थित रहे इस अवसर पर भँवर जी ने कहा इस धर्म नगरी में धार्मिक आयोजनों के होते रहने से ही इस नगरी की पहचान बनी रहेगी। इसी कारण से अभी तक सनातन धर्म का झंडा ऊंचा है और सनातन धर्म को मानने वाले अनुयाई इस प्रकार धार्मिक आयोजन करते हैं जिसमें हम सबको भागीदारी निभानी चाहिए इस अवसर पर कथावाचक अविनाश व्यास ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति आज लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और सनातन धर्म की रक्षा हेतु इस प्रकार के भगवत कथा और अन्य धार्मिक आयोजनों का होना समाज की मांग भी है

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button