अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की संगोष्ठी समाज में राजनीतिक चेतना को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य: लोहिया

कोलकाता खबर:- कोलकाता ; अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के केंद्रीय सभागार में ‘मारवाड़ी समाज में राजनीतिक चेतना’ विषय पर एक संगोष्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवकुमार लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री लोहिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है किंतु समाज में राजनीतिक चेतना उस मात्रा में नहीं बढ़ रही जितनी आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने ईश्वर दास जी जालान,राम कृष्ण सरावगी आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के 5 – 6 दशक पहले जो राजनीति में समाज की पैठ दिखाई देती थी वह आज नहीं है। सम्मेलन का यह प्रयास है कि इस संबंध में चर्चा करके आवश्यक कार्रवाई की जाए एवं जो भी समाज से हमें सुझाव मिले उसके अनुसार हम आगे बढ़े। राजनीति चेतना के बिना राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है।
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री रमेश सरावगी ने कहा कि हमें अपने विरासत अपने पूर्वजों पर गर्व होना चाहिए। हम व्यापार के माध्यम से राष्ट्र के आर्थिक विकास में सहयोग एवं योगदान देते आ रहे हैं और मारवाड़ी सम्मेलन का ध्येय है म्हारो लक्ष्य राष्ट्र री प्रगति । राजनीति का सकारात्मक पक्ष देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। वह मतदाता बने एवं मतदाता का अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें।
प्रवीण राजनीतिक नेता एवं उद्योगपति श्री शिशिर बाजोरिया ने कहा समाज का जो चित्रण गलत हुआ है उसमें बॉलीवुड का बहुत बड़ा योगदान है। देश का विकास हो रहा है। साथ ही साथ राजनीति को हम नकारात्मक रूप में ना लें । राजनीति में अगर अच्छे लोग नहीं आएंगे तो बुरों का ही साम्राज्य रहेगा। सोशल मीडिया के द्वारा समाज के बारे में आवश्यक जानकारी देनी चाहिए। वक्ताओं ने श्रोताओं के प्रश्नों का भी उत्तर दिया।
इसके पहले श्री नंदलाल जी सिंघानिया ने अपना विचार प्रकट किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।सभा का संचालन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री संजय गोयनका ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री रमेश बूबना, महावीर मनकसिया, शंकर कारीवाल, रघुनाथ प्रसाद झुनझुनवाला, आत्माराम सोथालिया, विकी सीकरिया, संदीप सेक्सरिया, घनश्याम सुगला, सुरेश अग्रवाल एवं अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।