breaking newsजुर्मबीकानेर
जस्सूसरगेट क्षेत्र में युवक के साथ हुई बेरहमी से मारपीट

THE BIKANER NEWS., बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके मेंएक युवक के साथ कैम्पर में सवार कई युवकों ने मारपीटकी है। जिसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जायागया है। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट के छोटू मोटूजोशी दुकान के आगे गाड़ी का पंचर निकलवा रहे एकयुवक के साथ कैम्पर में सवार कुछ युवकों ने बेरहमी सेमारपीट की। अचानक हुई इस घटना से एक बारगी अफरातफरी मच गई। फिल्मी स्टाइल में हुई इस मारपीट से क्षेत्र मेंदहशत का माहौल है। घटना के बाद पुलिस मौके परपहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामलापुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी इनमेंझगड़ा होने की बात सामने आ रही है।