google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोहआयोजित

THE BIKANER NEWS:-माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बीकानेर में 22 दिसम्बर, 2024 को वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह 2024.25’ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं ने अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह का विषय नई शिक्षा नीति ‘छम्च् 2020’ रखा गया और समारोह के माध्यम से उपस्थित समस्त अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के नवाचारों से अवगत करवाया गया।
बीकानेर के जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्या महोदया डॉ. श्रेया थानवी, अध्यक्ष श्री श्रीराम जी सिंघी और सचिव महोदय श्री तोलाराम पेड़ीवाल जी द्वारा गुलदस्ता व शॉल भंेट करके किया गया तथा समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री किशन जी मूंधड़ा का स्वागत ट्रस्ट सदस्य श्री मनमोहन जी कल्याणी, श्री शशी मोहन जी मूंधड़ा, श्री गिरधर गोपाल झंवर, श्री मगन लाल जी चाण्डक और श्री देव किशन जी चाण्डक द्वारा गुलदस्ता व शॉल भंेट करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक और समस्त छात्रगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ और समारोह का शुरूआत ओलंपिक स्कूल फ्लेम और मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
इसके पश्चात् विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने जज्बें का प्रदर्शन दिया।
छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के महत्व व शिक्षा के बदलते दौर पर प्रकाश डाला।
माननीय मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों तथा शिक्षा के महत्व आदि विषयों की सरहना की तथा दैनिक जीवन में खेलों के महत्व का भी वर्णन किया। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और स्कूल में वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले लेजेंड हाउस को हाउस ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या महोदया डॉ. श्रेया थानवी द्वारा विद्यालय से संबंधित भावी योजनाओं एवं छम्च् 2020 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन शानदार ग्रेड फिनाले की प्रस्तुती के साथ सम्मपन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर वाह-वाही बटोरी।
कार्यक्रम का शाला प्रबंधन समिति के सचिव श्री तोलाराम जी पेड़ीवाल के उद्बोधन के साथ हुआ। जिसमें श्री तोलराम जी ने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह तथा अपने अध्यापन पर अधिक ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने पधारे हुए अभिभावकों को विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सूझाव दिए।
कार्यक्रम का संचालन शाला के अध्यापक श्री सुनिल कुमार हर्ष और सुश्री श्री बजाज ने किया।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button