google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताजुर्म

बड़ाबाजार क्षेत्र में आभूषण की दुकान में डकैती की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

कोलकाता खबर:-बड़ाबाजार की एक आभूषण दुकान में डकैती की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत नेताजी सुभाष रोड की है। अभियुक्तों के नाम सइदुल काजी, सबाजउद्दीन और शेख चांद हैं। तीनों टेंगरा के देवेन्द्र चंद्र रोड के निवासी हैं। अभियुक्तों के पास से धारदार हथियार, लोहे की शाबल सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं। शुक्रवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग डकैती की योजना बनाकर बड़ाबाजार इलाके में पहुंचे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नेताजी सुभाष रोड पर एक वाहन को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देख उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके अंदर से धारदार ह‌थ‌ियार और लोहे की शाबल सहित अन्य सामान बरामद किये। इस दौरान पुलिस ने कार में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त रात को बड़ाबाजार आने की सही वजह नहीं बता पाये। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे लोग बड़ाबाजार में एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में डकैती करने के इरादे से कोलकाता आये थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button