breaking newsकोलकात्ताखेल
आदित्य पुरोहित की आतिशी पारी ने तरंग पुष्करणा को दिलाई जीत

कोलकाता खबर:-कोलकाता में चल रहे PPL क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच पुष्करणा रॉयल और पुष्करणा तरंग के बीच खेला गया जिसमें तरंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।तरंग के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए रॉयल की पुरो टीम को 109 रन पर समेट दिया। तरंग के वेदांत,रवि,मोहिंत में किफायती गेंदबाजी करते हुव्र 2-2 विकेट चटकाए।जवाब में तरंग की टीम ने जबरदस्त बलेबाजी करते हुवे 7 विकेट से मैच जीत लिया।जीत के हीरो आदित्य पुरोहित रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ 39 बोल में 67 रन बनाए जिसमे 5 छके भी थे
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m