इस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन हूवा खारिज

THE BIKANER NEWS:- श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भरे गए 23 नामांकनों की जांच की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हुई। नामांकनों की जांच के दौरान 1 नामांकन खारिज
हुआ। रिटर्निंग अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदक तारासिंह ओड ने अपने नामांकन में बसपा पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। लेकिन पार्टी द्वारा उनके नाम
से सिंबल जारी नहीं किया गया था। ऐसे में तारासिंह का नामांकन खारिज किया।गया है। हालांकि तारासिंह द्वारा एक।ओर नामांकन निर्दलीय के रूप में
दाखिल किया गया था जो सही पाया गया है प्रकार प्रीति शर्मा के बतौर नियमिकिन थे जो दोनों ही सही पाए गए और दोनो को मर्ज कर अब 1 ही माना जायेगा। अब विधानसभा।चुनाव-2023 के मैदान में श्रीडूंगरगढ में 21 प्रत्याशी मैदान में है।आपको बता दे की नामांकन वापस 9 नवम्बर तक ले सकते है