google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलबीकानेर

उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम ( यूनिवर्सिटी)मे चयन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-उदय क्लब के 6 खिलाड़ियों खिलाड़ियों का चयन बीकानेर विश्ववविद्यालय फुटबॉलटीम ( यूनिवर्सिटी ) में चयन हुआ है उदय क्लब के 6 खिलाड़ी पंजाब में होंने वाली वेस्टजॉनफुटबॉलयूनिवर्सिटी_प्रतियोगिता मैं महाराजा गंगासिंग यूनिवर्सिटी की फुटबॉल टीम से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे
6 खिलाड़ी अलग अलग कॉलेज से है गौतम बिस्सा, हर्ष राव, युवराज पुरोहित , अनिल छंगानी रुपेश पुरोहित, जयंश पालीवाल 6 खिलाड़ियों का चयन अपने अच्छे खेल के माध्यम से हुआ है टीम की कोच की भूमिका मे (NIS कोच) नारायण बिस्सा साथ मे गए हुवे है और चयन होने पर क्लब के सीनियर खिलाडी शिव शंकर जागा, संतोष रंगा, पंडित महेंद्र व्यास, शंकर बोहरा, सुरेश ओझा, शिवकुमार जोशी, मनीष स्वामी, महेश बोहरा, गणेश बोहरा, नरेंद्र नारायण, भंवरलाल, किशन बोहरा, उमाशंकर जोशी, गोकुल जोशी (NIS कोच ),अमित व्यास ( जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष)श्याम हर्ष ( महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कोच )गजेंद्र सिंह, बालमुकुंद, आशुतोष पुरोहित, पंकज सुथार, उमेश पुरोहित, नारायण सुथार, मुकेश व्यास, ब्रह्मदेव पुरोहित, बृज मोहन, पवन ओझा, गौरी शंकर पुरोहित,आशुतोष रंगा, सुशील रंगा, दुर्गा शंकर व्यास, शिवकुमार शर्मा, चंदन, भुवनेश, रामेश्वर, भविष्य, ऋषि, रोहिताश, श्रवण, अमित बिस्सा, गणेश रंगा, सौरभ जोशी, यशराज पुरोहित, जीवेश ओझा, वरुण जोशी, पृथ्वी व्यास, नवनीत, संदीप पुरोहित जितेंद्र बिस्सा ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की है

Back to top button