
THE BIKANER NEWS.भष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उप पंजीयक कार्यालय में रिश्वत लेते एक कार्मिक को दबोचा है। सीआई आनंद मिश्रा की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में रजिस्टी की नकल देने की एवज में एक हजार रूपये की रिश्वत लेते आशीष तम्बोली को पकड़ा है। अचानक हुई इस कार्रवाई से एक बारगी ऑफिस में हड़कंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि परिवादी लूणकरण निवासी की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई में एसीबी की टीम ने कार्यालय में तम्बोली को रंगे हाथों पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।