

सैलीब्रिटी ट्रैनर मनीष एडविलकर को मुंबई मे महाराष्ट्र गौरव का सम्मान मिलने पर उनके शिष्य गर्वित व्यास और उनकी टीम ने केक काटकर खुशी मनाई। यह सम्मान उन्हे शरीर सोष्टव मे मिला है।ज्ञात रहे मनीष सलमान खान के पूर्व पर्सनल ट्रैनर रह चुके है और अभी बॉलीवुड के कई सितारो के ट्रैनर है।
