google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

एबीवीपी के 75वे स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुवे

THE BIKANER NEWS:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिवस कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें 8 जुलाई को पूर्व संध्या कार्यक्रम रखा गया व 9 जुलाई स्थापना पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय से वाहन रैली शुरू की गई व आदर्श विद्या मंदिर विधालय में नगर सम्मेलन के साथ समापन किया जाएगा 10 जुलाई को महानगर में आने वाले विधालयो में संघोष्ठी कार्यक्रम व 11 जुलाई को कच्ची बस्तियों में मेडिकल कैम्प रखा जाएगा व 12 जुलाई को ABVP 75 वर्ष का गौरवमय इतिहास पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा


Day 1.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा jnv नगर में दीवार लेखन का कार्यक्रम रखा गया
Day 2. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा वेटेनरी विश्वविधालय मे विवेका नंद जी की परागण की साफ़ सफ़ाई कर में विवेका नंद जी की प्रतिमा का दूध वि जल से अभिसेक कर मलियापन किया गया
Day 3. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डुंगर महाविद्यालय से दुपहिया वाहन रैली की शुरुआत प्रांत मंत्री श्याम सिंह शेखावत द्वारा भगवा झंडी दिखा कर की गई वाहन रैली का समापन आदर्श विद्या मंदिर विधालय में हुआ इस के बाद नगर सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें jnv नगर की घोषणा की गई प्रांत मंत्री श्याम शेखावत ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में बताते हुवे कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला महानगर मंत्री मोहित जाजडा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें
नगर मंत्री – कार्तिक सोलंकी , नगर सहमंत्री- मनीष सिंह , नगर सहमंत्री – योगेश सारस्वत, नगर सह मंत्री – करनी सिंह, SFS संयोजक- लखन , SFD संयोजक- यश अजरीवाल आदि निम्न दायित्व दिये गये
Day 5. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर में विधालयो में संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रांत मंत्री श्याम जी शेखावत का प्रवास रहा
Day 6. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्बीकानेर महानगर द्वारा कची बस्थियों में मेडिकल केप लगाए गए जिस मे 100 से ज़्यादा लोगो का चेकप हुआ और दवाइयाँ वितरण की गए
Day 7. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा ABVP 75 वर्ष पर गौरवमयी इतिहास सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह शाहपुरा जी का प्रवास रहा जिसमें विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के इतिहास के ऊपर प्रकाश डाला

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button