google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

ऑटो रिक्शा से पार हुआ 8 तोला का हार,मधुसुदन व्यास ने दर्ज करवाया मुकदमा

बीकानेर में व्‍यास कॉलोनी के 2-ई-5 मकान निवासी मधुसूदन व्‍यास ने इस्‍तगासे के जरिये दर्ज मामले में पुलिस को नेकलेस चोरी होने की जानकारी दी है। व्‍यास ने बताया कि शनिवार 3 जून की सुबह उन्‍होंने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की जोशीवाड़ा स्थित सिटी ब्रांच के पास से अपना 8 तोला सोने का नेकलेस लिया था।

वहां से वह पैदल चलकर बोथरा कॉम्‍पलेक्‍स पहुंचे और अपने व्‍यास कॉलोनी स्थित घर जाने के लिये ऑटो रिक्‍शा किया। व्‍यास ने बताया कि उस ऑटोरिक्‍शा में एक महिला व एक बच्‍ची भी सवार थी। उन्‍होंने बताया कि जब वे बोथरा कॉम्‍पेलक्‍स से रवाना होकर शिवबाड़ी रोड पर लक्ष्‍मय कोचिंग सेंटर के पास घर जाने के लिये उतर गए।

बाद में उन्‍होंने अपने पास रखा नेकलेस सम्‍हाला तो वह उनके पास नहीं मिला। व्‍यास ने इस संबंध में मंगलवार 6 जून की रात को लगभग नौ बजे अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच हैड कांस्‍टेबल सवाईसिंह को सौंपी गई है।

Back to top button