
THE BIKANER NEWS:-छोटी काशी बीकानेर की धर्मधरा पर संगीतमय खाटूश्याम चरित्र कथा का आज सुबह कलश यात्रा से हुई सुरु, गुरुवार सुबह 9 बजे jnv के शिव मंदिर से कलश यात्रा निकली जिसका समापन कथा स्थल शिवबाड़ी रोड अग्रवाल भवन में हुवा।कलश यात्रा में काफी संख्या में भक्तों शिकरत की।2बजे गौ वत्स पूज्य श्री आशीष जी महाराज ने कथा आंरम्भ की।कथा आज 24 अगस्त से 28 अगस्त तक नित्य दोपहर दो बजे से शाम छः बजे तक होगी।कथा का आयोजन श्री अग्रवाल समाज चेतना सिमिति के तत्वाधान में हो रहा है।कथा का लाइव प्रसारण भी आप यूटुव चैलन गौ वत्स आशीष जी महाराज पर देख सकते है।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇