google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कार्मिको के स्थानान्तरण के विरोध में सर्वसमाज के प्रबुधजन हुए एकजुट, विधायक व्यास ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग जयुपर को दूरभाष पर कडे शब्दों मे चेताया

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बिजली विभाग में अल्प वेतन भोगी कार्मिको के मिड सेशन ( शिक्षा – सत्र) में
स्थानान्तरण अन्यत्र जगह करने के विरोध में बीकानेर शहर के सर्वसमाज के प्रबुधजनों द्वारा बीकानेर शहर के सर्व समाज की वरिष्ठ / युवा 36 कॉम की पंचायत हुई जिसमें सभी ने एक स्वर में इन कर्मचारियों के स्थानान्तरण निरस्त करने का माननीय केन्द्रीय कानून मंत्री श्रीमान् अर्जुनराम जी एवं विधायक श्री जेठानंद जी व्यास से आग्रह किया। इस संबंध में आज सुबह बीकानेर पश्चिम विधयक श्री जेठानंद जी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग जयुपर के श्री आलोक जी को दूरभाष पर कडे शब्दों में कहा की ये मेरे शहर के अल्प वेतन भोगी कर्मचारी के स्थानान्तरण तुरन्त प्रभाव से निरस्त / केप्ट इन ऐबेन्स किये जावें । अतः कर्मचारी मजदूर संघ ने सर्वसमिति से निर्णय लिया है कि बीकानेर शहर के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के स्थानान्तरण निरस्त नही होगा तब तक लोकतांत्रिक तरीके से
संगठन संघर्ष जारी रखेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकर एवं विद्युत प्रशासन की स्वय की होगी।

 

जिसमें संगठन के प्रदेश संरक्षक श्री रामकुमार एवं महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित के नेतृत्व में श्री राजेश जी आचार्य, श्री मनोज कुमार रंगा, श्री अभिषेक पुरोहित, श्री भानूप्रकाश पुरोहित, श्री संजय देवड़ा, श्री ओम ओड़ श्री अनिल व्यास, श्री कुमार कार्तिक, श्री गोवर्धन सिंह, श्री जितेन्द्र राणा, श्री संदीप श्रीमाली उपस्थित थे। सर्वसमाज के प्रतिनिधि श्री देवकिशन स्वामी रांकावत समाज विप्र फाउण्डेशन, श्री जेठाराम पुरोहित, श्री धनसुख सारस्वत, श्री पंकज पिपलवा, श्री कैलाश सारस्वत, श्री सौरभ शर्मा, श्री रमेश उपाध्याय व सर्वकामगाज समाज के श्री रामस्वरूप हर्ष, श्री लक्ष्मण कुमावत, श्री जगदीश शर्मा, श्री धन्नादास स्वामी, श्री भगत सिंह, श्री ओमप्रकाश सैन एवं वाल्मिक समाज से श्री जगदीश वाल्मिकी, अशोक चावरियां, मेघवाल परिषद के श्री नारायण राम चौहान, श्री भंवरलाल तंवर, श्री बद्री प्रसाद कड़ेला तथा माली समाज से श्री दिनेश सांखला, दिनेश चौहान, श्री कमल माली एवं अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button