google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

जर्जर मकान गिराने में प्रशासन बेबस,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

THE BIKANER NEWS पुरे राजस्थान में  बरसात का दौर जारी है। आए दिन कहीं कहीं मकान, दीवार, छज्जा गिरने की घटनाएं हो रही हैं।बीकानेर शहर में कई ऐसे जर्जर मकान हैं, जहां पर परिवार अपनी जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से इन मकानों में बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। नगर निगम प्रशासन ऐसे जर्जर मकानों को गिराने अथवा कार्रवाई करने में बेबस नजर रहा है। हालांकि शहर के ऐसे कई मकान है जिन पर प्रशासन द्वारा नोटिस लगाने की खाना पूर्ति भी की गई है लेकिन आगे की कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है l

शहर के अंदरूनी क्षेत्र में ऐसे कई मकान है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। तेज बारिश आंधी में ये कभी भी गिर सकती हैं। इन इमारतों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। कई जर्जर मकानों में दुकानें भी चल रही हैं, जहां पर प्रतिदिन सैकंडों लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सही मानो तो कुछ घर तो ऐसे है जिनके आगे से निकलने से भी लोगो को डर लगा रहता है कि पता नहीं कब ये घर गिर जाएl

Back to top button