google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थान

केरला स्टोरी का स्टेटस लगाया तो गला काटने की धमकी दी और मारपीट की,मामला दर्ज

राजस्थान खबर:-जोधपुर में द केरला स्टोरी मूवी का स्टेटस लगाने पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक का गला काटने की भी धमकी दी। मारपीट का शिकार युवक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़ा है। रविवार दोपहर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं उदय मंदिर थाने पर हंगामा किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

पीड़ित अभिषेक (24) पुत्र राजू सरगरा ने बताया कि वह शुक्रवार को सिनेमा हॉल में केरला स्टोरी मूवी देखकर आया था। उसने अपने वॉट्सऐप पर फिल्म के पोस्टर को लेकर स्टेटस लगा लिया था। उसने कहा कि यह मूवी बहुत अच्छी है। इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए। ताकि लड़कियां धर्मांतरण से बचें और सुरक्षित रहें।

युवक के साथ हुई इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता उदय मंदिर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

अभिषेक ने बताया- शनिवार रात 8.30 से 9 बजे के बीच वह अपने घर जा रहा था। काली टंकी के पास मैन रोड मेड़ती गेट पहुंचा तो पिंटू, अमन और अली ने रास्ता रोक लिया। उसे बोला कि केरला स्टोरी पर तूने क्या स्टेटस लगाया है? तू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
मैंने उनको कहा कि मैंने स्टेटस में क्या गलत लगाया है? उस समय मेरा मोबाइल घर पर चार्ज में लगा हुआ था। युवकों ने मोबाइल दिखाने को कहा तो मैं उनके साथ अपने घर पर आया। मम्मी को बोला कि यह मेरे दोस्त है।
इसके बाद मैं घर से मोबाइल निकाल कर बाहर उन्हें जैसे ही दिखाने लगा कि मेरे मोबाइल में क्या गलत है? इतने में मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया।
युवक ने बताया कि उसके स्टेटस में ऐसा कुछ नहीं था। उसका इरादा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उसके स्टेटस में सिर्फ यही लिखा था कि सभी को यह मूवी देखनी चाहिए।

उदय मंदिर थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।

इधर घटना के बाद रविवार दोपहर विहिप और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता उदय मंदिर थाने में इकट्ठा हुए और पुलिस से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मूवी देखना किसी भी व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार है और स्टेटस लगाने पर मारपीट करना न्यायपूर्ण नहीं है।
विहिप नेता बोले- उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे
युवक के साथ उदय मंदिर थाने पर पहुंचे विहिप के जिला मंत्री (पूर्व) जितेंद्र शर्मा ने कहा- हमारे एक साथी को किसी काम के बहाने घर से बाहर बुलाकर मारपीट की। वह किसी तरह बचकर अपने घर में भागा। युवक ने स्टेटस लगाया था। यह द केरला स्टोरी का स्टेटस था। स्टेटस में किसी जाति धर्म को लेकर कुछ आपत्तिजनक नहीं था। ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
विहिप का मानना है कि कानूनी प्रक्रिया से सेंसर से पास हुई किसी भी फिल्म को देखना लोगों का अधिकार है।
एसीपी बोले- जांच कर रहे हैं
एसीपी देरावर सिंह ने कहा कि आज एक युवक ने 3 लोगों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने फिल्म का स्टेटस लगाया था। केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं। पीड़ित युवक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है।

Back to top button