श्री आदि शक्ति भूतनाथ सेवा समिति ने 20 जरूरतमंद दिवियांग को भेंट की पहिया वाली कुर्सी

कोलकाता खबर:-कोलकाता : श्री आदि शक्ति भूतनाथ सेवा समिति की ओर से सोमवार को पहिया वाली कुर्सी वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन नीमतल्ला स्थित भूतनाथ मंदिर के परिसर में किया गया । संस्था की ओर से कुल 20 पहिया वाली कुर्सी जरूरतमंदों को वितरित किया गया। पहिया वाली कुर्सी पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी गई। श्री आदि शक्ति भूतनाथ सेवा समिति विगत 18 सालों से लगातार समाज सेवा के कामों में जुटी हुई है। इस संस्था की ओर से आए दिन कुछ ना कुछ समाज कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम आयोजक अरविंद जालान ने कहां की हमारी संस्था हमेशा से समाज सेवा कार्य करने का प्रयास करती है। हर बार हम कुछ नया और जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य करने की कोशिश करते हैं। हमारी कोशिश सफल भी होती है। अध्यक्ष राजकुमार जगनानी, विष्णु बगला, कैलाश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, जुगल किशोर गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।