कोटगेट थाना क्षेत्र में होटल के कमरे में फांसी लगाकर युवक ने समाप्त की अपनी इहलीला

THE BIKANER NEWS.कोटगेट थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे को गेट खुलवाकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। कोटगेट पुलिस के अनुसार कसाईयों की बारी स्थित होटल सिमरन की घटना है। होटल के कमरे में मृतक 14 मार्च से रूका हुआ था। होटल कर्मचारियों को कमरे का गेट अंद से बंद मिला। इस दौरान होटल कर्मचारियों ने काफी देर तक गेट खटखटाया और आवाजे लगाई, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का गेट खोला तो अंदर युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान जैतासर निवासी रामरख के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।