
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 जून:-अवैध मादक पदार्थ, अवैध भाराब व अवैध हथियारों की धरपक्कड हेतु चलाये
जा रहे विशेष अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश
आई.पी.एस. व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस. के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री दीपक शर्मा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर बीकानेर श्रीमति शालिनी बजाज आर. पी.एस. के निकट सुपरविजन में तथा थानाधिकारी श्री जसवीर कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में जरिये मुखबीर की खास सूचना पर भारतमाला रोड
नोरंगदेसर टोल से एक पिकअप गाडी पकड़ी जिसमें कार्टुनों में अवैध शराब भरी हुई थी जिस पर गाडी से कार्टूनो को नीचे उतारकर गिना गया तो कुल 243 कार्टून थे जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब OFFICERS CHOICE WHISKY के कुल 9120 पव्वे, ROYAL STAG WHISKY के कुल 1080 हाफ, McDowells NO- 1 WHISKY के कुल 384 पव्वे हैं जिनको जरिये फर्द जब्त किया गया। वाहन के नम्बर प्लेट पर राजस्थान के नम्बर लिखे थे तथा वाहन के अन्दर कागजात व इंजन, चैसिस नम्बर गुजरात पासिंग गाडी के मिले जिस पर आरोपी द्वारा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री महेन्द्रदत्त पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाल द्वारा जारी है।
ये रही टीम साथ
श्री जसवीर कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर श्री सम्पतराम पुलिस थाना नापासर
श्री सतीश कुमार पुलिस थाना नापासर
श्री सुरेन्द्र कुमार पुलिस थाना नापासर
श्री सन्दीप कुमार पुलिस थाना नापासर
श्री रामूदान पुलिस थाना नापासर
श्री विजयपाल पुलिस थाना नापासर
श्री रेवन्तराम पुलिस थाना नापासर
श्री सीताराम पुलिस थाना नापासर